बिहार के इस छात्र ने सीधे नीतीश कुमार से मांगी नौकरी, तस्वीर बना दिखाया 'दर्द'
5:13 AM
0
पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की तस्वीर बनाकर बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में ललित कला को भी शामिल करने की मांग की.
(News Source - News18)
बाढ़. ऐसे में जबकि बिहार में कोरोना वायरस (COVID-19) की रोकथाम और आने वाले विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) की चर्चाएं जोरों पर है, राजधानी पटना से सटे बाढ़ के एक युवा की तस्वीर पर गौर करना जरूरी है. पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय के इस छात्र ने मुख्यमंत्री से नौकरी मांगी है. इसके लिए छात्र ने जो तरीका अपनाया है, वह आपको सोचने पर मजबूर करेगा. दरअसल, पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय में पढ़ने वाले अंतिम वर्ष के छात्र अश्विनी आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की एक तस्वीर बनाकर उनसे रोजगार की गुहार लगाई है.
अश्विनी ने एक तस्वीर बनाई है, जिसमें नीतीश कुमार के एक हाथ में तो उनका चुनाव चिह्न 'तीर' दिख रहा है, वहीं दूसरे हाथ पर गणित, विज्ञान और हिंदी के शिक्षक बैठे हैं. साथ ही हथेली पर कंप्यूटर भी दिख रहा है. वहीं, कला के छात्र को मुख्यमंत्री के पैरों पर गिरा हुआ दिखाया गया है. इस तस्वीर के जरिए अश्विनी आनंद ने सीएम नीतीश से बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में ललित कला को भी शामिल करने की मांग की है, ताकि प्रदेश में कला विषय से पढ़ाई करने वालों को भी रोजगार मिल सके.
कला से भेदभाव पर उभरा दर्द
कला के छात्र अश्विनी आनंद ने इस तस्वीर को बनाने के पीछे की वजह, कला के प्रति सरकार का भेदभावपूर्ण रवैया बताया है. अश्विनी ने कहा कि सरकार, स्कूलों में तमाम विषयों की पढ़ाई कराती है, लेकिन कला को न तो विषय के तौर पर बढ़ावा दिया जाता है और न ही इसके शिक्षकों की ही बहाली होती है. ऐसे में कला की पढ़ाई करने वाले युवा क्या करेंगे? उन्हें रोजगार कैसे मिलेगा...यही सब सोचकर अश्विनी ने यह तस्वीर बनाई है.
अश्विनी ने कहा कि मैं पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय में अंतिम वर्ष का छात्र हूं. सालभर के बाद यहां से मुझे डिग्री तो मिल जाएगी, लेकिन उस डिग्री का मैं क्या करूंगा. अश्विनी ने कहा कि प्रदेश में कला के छात्रों के लिए अवसर नहीं है. सरकार भी भेदभाव कर रही है. यह जानते हुए भी कि बच्चों के मानसिक विकास के लिए कला की पढ़ाई जरूरी है, इसकी तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अश्विनी ने कहा कि सरकार को स्कूलों में कला के शिक्षकों की बहाली करनी चाहिए, ताकि युवाओं को इस क्षेत्र में भी रोजगार की संभावना दिख सके.
Tags
Post a Comment
0 Comments